11 हिट फिल्मों के बावजूद Karishma kapoor ने Govinda के साथ काम करने से किया इंकार, जानें पूरी कहानी ।

Rate this celebrity

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Karishma kapoor 90 के दशक की सबसे सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं उनकी अधिकतर फिल्में Hit रही थीं और Govinda के साथ Karishma की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद किया करते थे। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि Karishma ने Govinda के साथ काम करने से इंकार कर दिया। जानने के लिए पूरे आर्टिकल को पढ़िए।

Govinda and Karishma Kapoor Image

Karishma Kapoor 90 के दशक की Bollywood Industry की बहुत ही Hit और Popular अभिनेत्री थीं, Karishma की एक के बाद एक लगातार फिल्में Hit होती थीं और उन्होंने अपने करियर में अधिकतर Hit फिल्में Govinda के साथ ही की हैं। इन दोनों की Superhit जोड़ी से Box Office collection भी ऊंचाइयां छोटे थे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों की Superhit जोड़ी टूट गई।

Govinda और Karishma Kapoor की जोड़ी 90 के दशक में खूब सुर्खियां बटोरती थीं, ये 90 के दशक में Bollywood के सबसे popular अभिनेताओं में से एक थे। इन दोनों ने एक साथ 11 फिल्मों में काम किया है जिनमें “Raja Babu“, “Hero No. 1“, “Coolie No. 1“, “Saajan Chale Sasural“, “Haseena Maan Jayegi” जैसी Hit फिल्में शामिल हैं। ऐसी Superhit फिल्मों की वजह से इन दोनों ने Box Office पर धमाकेदार कमाई की है।

Govinda and Karishma Kapoor

Govinda और Karishma की लगातार कई फिल्में Hit होती रहीं और दोनों को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें बनने लगीं जैसे कि Karishma का नाम Govinda के साथ जुड़ने लगा था, फिर इन्होंने साथ में काम करना बंद कर दिया था।

एक Interview के दौरान जब Karishma से पूछा गया कि अब उनकी फिल्में Govinda के साथ देखने को क्यों नहीं मिलती तो उन्होंने जवाब दिया कि “Govinda के साथ काम करने से उनकी फिल्में तो hit हो रही थीं लेकिन उन्हें Bollywood Industry की top class अभिनेत्रियों जैसे Madhuri Dixit और Juhi Chawla जैसा Fame नहीं मिल पा रहा था” इसके बाद Karishma ने फैसला लिया कि अब वो Bollywood के तीनों खानों के साथ काम करना अधिक पसंद करेंगी और उन्होंने Govinda के साथ काम करने से इंकार कर दिया।

Hello Fans, अगर आप इसी तरह को और भी खबरें जो Bollywood Industry से जुड़ी हों जानना चाहते हैं तो हमारे प्लेटफार्म से जुड़े रहिए।

Read More :- JAWAN BOX OFFICE COLLECTION : JAWAN फिल्म के 5वें दिन की Collection को लगा IND – PAK मैच से झटका।

Read More :- भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री नेहा मलिक ने रेगिस्तान में लगाया अपने हुस्न का तड़का।

Leave a Comment