Looks के मामले में Bollywood में बहुत सी हसीनाएं लाजवाब हैं, लेकिन जहां बात Aishwarya की आ जाए वहां आप सभी हसीनाओं को भूल जायेंगे, लेकिन आपने Aishwarya का पहली फिल्म वाला Look याद है।

Aishwarya Rai एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो सिनेमा में हिंदी और तमिल इंडस्ट्री में दोनों में ही बेहतरीन काम किया है। और 1994 उन्हें मिस वर्ल्ड के खिताब से भी नवाजा है। और उसके जरिए उन्होंने Bollywood Industry में अपना नाम बनाया। जब Aishwarya College में थीं तभी उन्होंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए थे।
जिसके बाद Aishwarya ने कुछ टीवी कमर्शियल में भी काम किया और बाद में मिस इंडिया पेजेंट में भी हिस्सा लिया जिसमे उन्होंने 2 पोजिशन हासिल की। जब Aishwarya मिस वर्ल्ड बनीं उसके बाद से उनके पास कई फिल्मों के offer आने लगे थे इसके बाद उन्होंने बहुत सोच समझ कर फैसला लिया और उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म इरुवर में काम किया।

इस फिल्म में Aishwarya का Look बेहद ही खूबसूरत और मासूम वाला था। अगर आप उस समय की Aishwarya को देखेंगे तो अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे। उस समय की Aishwarya की तो बात ही अलग है जिसमें उनकी मासूमियत और खूबसूरती साफ साफ झलकती है।
अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो Aishwarya ने अपनी पहली हिंदी फिल्म “और प्यार हो गया” में काम किया था और उनकी एक फिल्म “जीन्स” थी जो उनकी पहली कमर्शियल हिट फिल्म बनी और यह फिल्म तमिल थी और यह उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी।

Aishwarya को अपने करियर में सबसे ज्यादा Fame Sanjay Leela Bhansali की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” और “देवदास” से मिला था। इन दोनों फिल्मों के लिए Aishwarya फिल्मफेयर का Best Actress Award भी हासिल कर चुकी हैं। और आज के समय में इनके Followers देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।
अगर आप Aishwarya के बहुत बड़े फैन हैं तो हमारे प्लेटफार्म पर कमेंट करके उनके लिए अपना प्यार ज़रूर जाहिर कीजिए। और इसी तरह के कंटेंट के लिए हमारे प्लेटफार्म को ज़रूर याद रखिए।
Read More :- डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकती हैं Rhea Chakraborty और उनके Co – Star Ranveer Singh हो सकते हैं।