भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर पॉपुलर अभिनेत्रियों की बात करें तो नेहा मलिक का नाम कैसे भूल सकते हैं, उनके फैशन सेन्स के तो क्या ही कहने वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने नए नए अवतार दिखाती रहती हैं जिसे उनके fans खूब पसंद करते हैं, ऐसे ही कुछ नए अवतार एक बार फिर नेहा मलिक ने दुबई के रेगिस्तान में दिखाए हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

नेहा अपनी दमदार ऐक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा देती हैं और उनकी अदाओं पर तो उनके कई fans फिदा हैं। हाल ही में नेहा ने अपने Instagram Account पर दुबई के रेगिस्तान की कुछ कातिलाना फोटो शेयर की हैं जिसमें उन्होंने Red Dress पहनी हुई है।

इस Off Shoulder Red Dress में नेहा ने अपने हुस्न का तड़का काफी जोरों से लगाया है इस फोटो में नेहा मलिक अपनी जुल्फों को संवारती हुई नजर आ रहीं हैं इस Dress में नेहा किसी गुलाब के फूल से कम नहीं लग रहीं हैं।

आपको बता दें कि नेहा मलिक 32 साल की हो चुकी हैं और उनकी नयी नयी अदाओं का उनके fans बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और पिछले कई दिनों से नेहा दुबई vacation पर हैं इसलिए वो दुबई की कई तस्वीरें साझा कर चुकी है। और उनके दीवाने उन पर खूब प्यार लुटाते हैं ।

नेहा के fans कमेन्ट के जरिए अपना प्यार लुटाते हैं कोई उनकी फिटनेस को लेकर तारीफ करता है तो कोई उनके outfits की और अगर बात करें इस looks की तो उनके एक fan ने लिखा कि “तुमसे अच्छा कौन है?”

यदि बात करें नेहा मलिक के career की तो नेहा मलिक को हम कई music videos में देख चुके है लेकिन पिछले कुछ समय से नेहा कोई भी music video सामने नहीं आया है लेकिन वो अपने upcoming projects पर काम कर रहीं हैं और वो सोशल मीडिया के जरिए अपने fans को update देती रहती हैं।

आपको बता दें कि नेहा मलिक ने अपने Instagram Account पर 4 मिलियन followers का आंकड़ा पार कर लिया है। उनकी फान following बहुत ज्यादा हो चुकी है लेकिन साथ ही साथ नेहा मलिक के कुछ haters भी हैं जो उनकी तुलना Urfi Javed से करते हैं लेकिन नेहा trolling पर ध्यान ना देते हुए अपने career पर ध्यान दे रही है और आगे बढ़ रहीं हैं।
Photos Credit :- Social Media/Instagram
अगर आपको इसी तरह की और भी नयी नयी ख़बरों के बारे में जानना है जो Bollywood की हसीनों के बारे में हैं तो हमारी वेबसाइट thestarslife.com के साथ जुड़े रहिए ।