क्या Dhadkan फ़िल्म का सीक्वल पार्ट 23 बाद आ रहा है, अगर आयेगा तो क्या होगी कास्ट लीजिए पूरी जानकारी।

Rate this celebrity

Dhadkan फ़िल्म के डायरेक्टर इस फिल्म के सीक्वल पार्ट को लेकर तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें इसके लिए कहां से इंस्पिरेशन मिली है।

जैसा कि हमने देखा कि Gadar फ़िल्म के सीक्वल पार्ट Gadar 2 ने Box Office पर काफी धमाल मचाया है। ऐसे में कई डायरेक्टर्स को फिल्मों के सीक्वल पार्ट बनाने के लिए काफी इंस्पिरेशन मिली है। इसी वजह से डायरेक्टर Dharmesh अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म Dhadkan के सीक्वल पार्ट तैयारी करने के लिए सोच रहे हैं।

Akshay Kumar, Suniel Shetty and Shilpa Shetty

अगर आपने Dhadkan फिल्म देखी है तो आप जानते ही होंगे की इस फिल्म में Akshay Kumar, Suniel Shetty और Shilpa Shetty लीड रोल में थे। Bollywood Hungama की खबरों के अनुसार हमे यह पता लगा है कि Dhadkan फ़िल्म के सीक्वल पार्ट के लिए प्रोड्यूसर Ratan Jain ने डायरेक्टर Dharmeah को अप्रोच किया है।

खबरों के अनुसार पता लगा है कि प्रोड्यूसर Ratan Jain, Dharmesh ji को लगभग एक दशक से फिल्म के सीक्वल के लिए अप्रोच कर रहे हैं लेकिन Dharmesh ji बार बार मना कर रहे थे। लेकिन जब हाल ही में उन्होंने Gadar 2 की सक्सेस देखी तो वे Dhadkan फ़िल्म के सीक्वल पार्ट को बनाने के लिए सोचने पर मजबूर हो गए हैं।

Dhadkan film poster

अब अगर बात करें कि अगर फिल्म बनती है तो इस फिल्म की क्या कास्टिंग होगी, तो इसी सवाल को जब Dharmesh ji से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने Casting के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Suniel Shetty को इस फिल्म के Best Negative Role का Award भी मिला था।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियां पसंद आती हैं तो हमारे प्लेटफार्म thestarslufe.com से जुड़े रहिए क्योंकि हम आपको इसी तरह की Bollywood Industry से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचते रहेंगे।

Read More :- JAWAN BOX OFFICE COLLECTION : JAWAN फिल्म के 8वें दिन की Collection को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

Read More :- 11 हिट फिल्मों के बावजूद Karishma kapoor ने Govinda के साथ काम करने से किया इंकार, जानें पूरी कहानी ।

Leave a Comment