आप यह जानकर काफी हैरान हो जाएंगे कि JAWAN FILM ने 4 दिनों में 4 नए रिकार्ड बनाए हैं । और अगर बात करें उनके चौथे दिन की कमाई की तो वो आपको इस खबर में आगे पता लग ही जाएगा।
Shah Rukh Khan की यह जबरदस्त फिल्म JAWAN 7 सितंबर को सिनेमा घरों में लगाया चुकी थी, लेकिन इस फिल्म ने अपनी एडवांस्ड बुकिंग से ही 21 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली थी, इससे यह प्रतीत होता है कि उनके प्रसंशक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेक़रार थे।

JAWAN फिल्म में आपको Shah Rukh Khan के साथ साथ South Industry की अभिनेत्री Nayanthara भी देखने को मिलेंगी और Deepika Padukone और Vijay Chhatrapati भी देखने को मिलेंगे । Shah Rukh की इस फिल्म ने अपने Opening Day पर सभी भाषाओं को मिलाकर 75 करोड़ का बिजनेस किया था और ये फिल्म 3 दिनों में लगभग 375 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। अब अगर बात करें कि इस फिल्म ने 4 दिन में कितना बिजनेस किया है, तो चलिए आपको वो बताते हैं।
जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि JAWAN फिल्म का प्रदर्शन काफी जोरों शोरों से चल रहा है अब ऐसा लगाया रहा है कि ये फिल्म आगे वही कई बड़े रिकार्ड बनाने वाली है। JAWAN फिल्म सिर्फ भारत में 3 दिनों में 206 करोड़ का प्रदर्शन कर चुकी है।
अगर बात करतीं इसके चौथे दिन के कलेक्शन की तो इसका शुरुआती अनुमान के अनुसार की तो भारत मे यह फिल्म सभी भाषाओं में 82 करोड़ का आंकड़ा तय कर चुकी है। यानी कि Shah Rukh की यह फिल्म भारत से कुल 288 करोड़ की कमाई कर चुकी है। और अगर बात करें इस फिल्म के दूसरे और तीसरे दिन के BOX OFFICE COLLECTION की तो दूसरे दिन इस फिल्म ने 53.23 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन यह फिल्म 77.83 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की।
JAWAN फिल्म ने तोड़े चार नए रिकार्ड

- JAWAN Bollywood की पहली फिल्म बनी जिसने पहले ही दिन 75 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है।
- JAWAN 3 दिनों सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई, इसने 3 दिनों में 206 करोड़ की कमाई की थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड Pathaan फिल्म के पास था जिसने पहले 3 दिनों में 166.5 करोड़ की कमाई की थी।
- यह फिल्म South में भी सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली Bollywood FILM साबित हो चुकी है।
- “JAWAN” Worldwide COLLECTION में भी सबसे आगे है, इसका 3 दिन का Worldwide Collection 375 करोड़ जा है।
अगर आपको इसी तरह की Bollywood Industry से जुड़ी ख़बरें जननी हैं तो हमारे इस प्लेटफॉर्म से जुड़े रहिए ताकि आप इस तरह की ख़बरों का अनुभव ले सकें ।
Read More :- भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री नेहा मलिक ने रेगिस्तान में लगाया अपने हुस्न का तड़का।