जैसे कि Shah Rukh के fans जानते हैं कि JAWAN फिल्म की शुरुआत की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और उनकी यह फिल्म खबर धूम मचा रही है, लेकिन बात करें इसके 5वें दिन के collection की तो वो Gadar 2 से कम रहा क्योंकि इस पर भारत – पाकिस्तान के मैच का असर दिखाई दिया।

अगर आप इस फिल्म को देख चुके हैं तो आपको यह तो पता ही होगा कि इस फिल्म में Shah Rukh और Nayanthara की जोड़ी काफी अच्छी रही है और उनके fans को यह जोड़ी बहुत पसंद आयी है
JAWAN फिल्म ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड बनाए हैं, इस फिल्म मे Atlee का Direction और Shah Rukh का एक्शन उनके fans को खूब पसंद आ रहा है और इस फिल्म ने Pathaan की कमाई को ब्रेक कर दिया है।
लेकिन बात करें अगर इसके 5वे दिन के collection की तो 5वे दिन की सुबह इसका रुतबा जोरों सोरों से था लेकिन 5वे दिन की शाम को इसका रुतबा काम हो गया क्योंकि शाम के समय पर भारत – पाकिस्तान के मैच का रुतबा पूरे भारत मे फैला हुआ था। क्रिकेट मैच का असर JAWAN फिल्म के Global Collection पर अधिक दिखाई दिया।
अब आपको बताते हैं कि JAWAN फिल्म 5वे दिन कितनी कमाई कर पायी, यह फिल्म रिलीज के पांचवे दिन थोड़ी हल्की पड गई क्योंकि इसने सिर्फ 30 करोड़ का ही collection किया था जबकि रविवार की कमाई इससे लगभग 50 करोड़ अधिक रही थी यानी रविवार के दिन इस फिल्म ने 80.1 करोड़ कमा कर धमाल मचा दिया ।
Gadar 2 ने भी इस फिल्म को अपने पहले सोमवार के दिन पीछे छोड़ दिया, Gadar 2 जब सिनेमा घरों में लगी थी तो इसने अपने पहले सोमवार के दिन 38.7 करोड़ की बंपर कमाई की थी, लेकिन बात करें Jawan फिल्म की तो ये अपने पहले सोमवार के दिन 30 करोड़ की कमाई कर पाई थी।
अगर बात करें JAWAN फ़िल्म के टोटल Worldwide Collection की तो अब तक यानि 5वें दिन तक JAWAN 550 करोड़ का आंकड़ा तय कर चुकी है ।
अगर आपको इसी तरह की Bollywood Industry से जुड़ी ख़बरें जननी हैं तो हमारे इस प्लेटफॉर्म से जुड़े रहिए ताकि आप इस तरह की ख़बरों का अनुभव ले सकें ।
Read More :- JAWAN FILM BOX OFFICE COLLECTION : जवान फिल्म ने तोड़े 4 दिन में 4 बड़े रिकार्ड।