JAWAN फ़िल्म के डायरेक्टर 37 साल की उम्र काफी सफल डायरेक्टर बन चुके हैं और डायरेक्शन के अलावा वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब बात अगर उनकी लव लाइफ के बारे में आ ही गई है तो हम आपको उनकी धर्मपत्नी के बारे में बताना कैसे भूल सकते हैं, तो आइए अब बात करते हैं Atlee की खूबसूरत पत्नी की।

आपको बता दें कि Atlee की खूबसूरत पत्नी का नाम Priya है इस फोटो में आप देख सकेंगे कि Atlee ने अपनी गोद में अपना Dog लिया हुआ है और उनके साथ में उनकी खूबसूरत पत्नी पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं जिन्हें देखकर आपका दिल भी थम जाएगा और उनके खूबसूरत चेहरे पर बहुत ही प्यारी स्माइल भी है। आपको बता दें कि Atlee और Priya ने साल 2014 में शादी थी।

आपको बता दें कि Atlee ने एक डायरेक्टर के रूप में काम करना 2013 में शुरू किया था और वो अपने करियर में थेरी, मर्सेल और बिगिल जैसी कई बेहतरीन साउथ मूवीज़ का डायरेक्शन कर चुके हैं। और आज के समय में Atlee JAWAN फ़िल्म का डायरेक्शन करके पूरे भारत देश में सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने 37 साल की उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
अगर Atlee और Priya की लव स्टोरी की बात करें तो वो कोई फिल्मी स्टोरी से कम नहीं होगी, जब Atlee ने 2013 में डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया था, उससे भी पहले से ही Atlee की मुलाकात Priya से एक दोस्त के रूप में हुई थी, दरअसल Priya उस समय South Serieal में एक्टिंग किया करती थीं।

उसी दौरान दोनों के बीच बाते शुरू हो जिन और धीरे धीरे इसी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया, और उस समय Priya की फैमिली भी उनके लिए कोई लड़का ढूंढ रही थी।
यह बात जब Atlee को पता चली तो उन्होंने Priya से कहा कि तुम मेरी कुंडली अपनी फैमिली को दिखाओ, उसके बाद Priya ने कहा तुम ऐसा क्यों बोल रहे हो, तो Atlee ने जवाब दिया कि मैं तुम्हें अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं। और उसके बाद Atlee ने अपनी एक फिल्म जिसका नाम राजा रानी था के प्रीमियर के दौरान दोनों फैमिली को बुलाकर अपने रिश्ते की बात पक्की कर ली।
Hello Fans, अगर आप इसी तरह का Bollywood Industry से जुड़ा और भी कंटेंट जानना चाहते हैं तो हमारे प्लेटफार्म को भूलिएगा नहीं और कमेंट करके करूं बताना कि यह जानकारी आपको कैसी लगी।
Read More :- JAWAN BOX OFFICE COLLECTION : JAWAN फिल्म के 8वें दिन की Collection को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
Read More :- क्या रही वजह कि नहीं दिखीं Nayanthara JAWAN फ़िल्म की सक्सेस पार्टी में, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।