क्या आप जानते है कि OTT की सबसे महंगी Actress कौन हैं, अगर नही तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Rate this celebrity

जैसा कि हम सभी जानते ही हैं आज का जमाना OTT प्लेटफार्म का है जिसके जरिए हम ऑनलाइन Movies देख सकते हैं और साल 2023 में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज आईं है लेकिन क्या आप जानते हैं OTT पर आई और इन फिल्मों को IMDB पर अच्छी रेटिंग्स भी मिली है, लेकिन आज हम आपको उनकी रेटिंग्स की बजाय फिल्मों में जो Actress हैं उनमें से सबसे महंगी Actress कौन हैं, इस पर बात करने वाले हैं, जानने के लिए नीचे पढ़िए।

राधिका आप्टे :-

Radhika Apte Image

राधिका आप्टे ने अपने करियर में कई सारी फिल्में की हैं और उन्होंने कई वेब सिरीज़ में भी काम किया है, राधिका ने”सेकरेट गेम्स“, “घोउल“, “ओके कंप्यूटर” और “मेड इन हेवन” जैसी कई सिरीज़ में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें राधिका आप्टे अपने एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं।

तमन्ना भाटिया :-

Tamannah Bhatia Image

तमन्ना भाटिया को कौन नहीं जानता है, आज तमन्ना भाटिया की बहुत सारी फैन फॉलोइंग है, तमन्ना पहले साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में काम किया करती थीं लेकिन अब वो बॉलीवुड में भी काम करने लगी हैं, हाल ही में आई उनकी फिल्म “लस्ट स्टोरीज़ 2” जिसमे उन्होंने विजय वर्मा के साथ रोमांटिक सीन दिए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता लगा है कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने 4 करोड़ की फीस ली थी।

मृणाल ठाकुर :-

Mrunal Thakur Image

मृणाल ठाकुर को भी आज बहुत लोग जानने लगे हैं, उन्होंने भी “लस्ट स्टोरीज़ 2” में काम किया है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काम करने के लिए मृणाल ने 3 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

काजोल :-

Kajol Image

काजोल को तो लोग 90 के दशक से जानते हैं काजोल ने Bollywood में काम करके खूब सुर्खियां बटोरी हैं, 2023 में इनकी एक वेब सीरीज अयी थी जिसका नाम “द ट्रायल” था, रिपोर्ट्स की मानें तो इन्होंने इस सीरीज के एक एपिसोड के लिए 20 से 25 लाख रुपए की फीस ली थी, इसके अनुसार इस सीरीज के 8 एपिसोड हैं तो काजोल को इस सीरीज के लिए लगभग 1.6 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

सुष्मिता सेन :-

Sushmita Sen Image

सुष्मिता सेन जो पूरी Bollywood Industry में सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक हैं इन्हें तो सभी जानते ही हैं और इनकी भी एक सीरीज आई है जिसका नाम “ताली” है उन्होंने इस प्रॉजेक्ट के लिए 2 करोड़ रुपए ( हर प्रोजेक्ट के लिए ) चार्ज किए हैं।

करीना कपूर :-

Kareena Kapoor Image

करीना कपूर तो आज कल खूब सुर्खियां में बनी हुई हैं क्योंकि इनकी नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम “जाने जां” है यह 21 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी, इस फिल्म में इनके साथ आपको विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आयेंगे, रिपोर्ट्स के अनुसार करीना कपूर ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए फीस ली है।

नोट :-यहां प्रत्येक अभिनेत्री की फ़ीस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताई गई हैं, हम इनकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

Hello Fans, कैसी लगी आपको यह खबर, अगर आप हमारी खबरों से एंटरटेन होते हैं तो हमारे प्लेटफार्म पर बार बार आते रहिए ताकि आप Bollywood Industry से जुड़ी खबरें पढ़ सकें।

Read More :- 9 साल बाद फिर से देखने को मिलेगी Tiger Shroff और Kriti Sanon की जोड़ी, आ गया Ganpath का पोस्टर।

Read More :- “जाने जां” फिल्म में Vijay Verma के लिए Kareena Kapoor के साथ रोमांटिक सीन करना हुआ मुश्किल।

Leave a Comment