क्या रही वजह कि नहीं दिखीं Nayanthara JAWAN फ़िल्म की सक्सेस पार्टी में, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।

Rate this celebrity

आपको बता दें कि JAWAN फ़िल्म दुनिया भर में 700 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है और यदि सिर्फ भारत में इस फिल्म की कमाई की बात करें तो भारत में यह फिल्म 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का आंकड़ा तय कर चुकी है।

ऐसे में हाल ही के कुछ दिनों में एक सक्सेस पार्टी और प्रैस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमे हमने देखा कि Jawan फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Vijay Sethupati और फ़िल्म के और भी स्टार्स इसमें शामिल हुए थे और साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर Atlee भी वहां मौजूद थे, लेकिन यहाँ Nayanthara कहीं भी नजर नहीं आए थीं, जिस वजह से उनके कई फैंस काफी हैरान हो गए थे।


लेकिन Nayanthara का इस इवेंट में शामिल ना होने की वजह भी सामने आई है, दरअसल इसी इवेंट के दौरान Nayanthara का एक वीडियो सामने आता है जिसमे उन्होंने इवेंट में शामिल ना होने की वजह बताई है। Video में उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली में कोई खास दिन था जिस वजह से वो शामिल ना हो सकीं और उन्होंने अपनी उदासी भी व्यक्त की थी और साथ ही उन्होंने Star Shahrukh Khan और डायरेक्टर Atlee के साथ साथ फिल्म की पूरी कास्ट का शुक्रिया अदा किया, यह video Social Media पर काफी वायरल भी हुआ।

इस पूरे इवेंट में Shahrukh Khan और Deepika Padukone दोनोंखूब मस्ती करते हुए नजर आए, जिसके videos और Photos Social Media पर खूब वायरल हुए, और इस इवेंट में Vijay Sethupati भी शामिल थे, आपको बता दें कि Vijay Sethupati की Acting की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा पहुंचाई जाने वाली Bollywood Industry से जुड़ी खबरें पसंद आती हैं तो हमारे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े रहिए ताकि आप इसी तरह की खबरों का अनुभव उठा सकें।

Read More :- JAWAN BOX OFFICE COLLECTION : JAWAN फिल्म के 8वें दिन की Collection को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

Read More :- JAWAN BOX OFFICE COLLECTION : JAWAN फिल्म के 5वें दिन की Collection को लगा IND – PAK मैच से झटका।

Leave a Comment