जैसा कि Jawan फ़िल्म की इस बड़ी सफलता से साफ साफ जारी होता है कि South Cinema Industry की बेहद खूबसूरत Actress Nayanthara ने Bollywood में काफ़ी धमाकेदार एंट्री मारी है।

इस समय Nayanthara खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, और Jawan फ़िल्म की सफलता को देखकर ऐसा लग रहा है जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। और इसी बीच Nayanthara अपनी नई फिल्म को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं और इनकी नई फिल्म का पोस्टर भी Release हो चुका है।
Nayanthara की नई फिल्म का नाम “मन्नानगट्टी सिंस 1960” है और Prince Pictures ने इस फिल्म का पोस्टर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। और इस पोस्टर में Nayanthara को Lady Superstar नाम से Introduce किया गया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में Nayanthara के Co Star के रूप में Yogi Babu काम करने वाले हैं, और इससे पहले इन दोनों साथ में “कोलामावु कोकिला” फिल्म में काम किया था जो नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी थी। और यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।
Nayanthara और Yogi Babu को हम Horror फ़िल्म “एरो” में भी देख चुके हैं। अब “मन्नानगट्टी सिंस 1960” इन दोनों की तीसरी फिल्म होने वाली है।
हालांकि हमें इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है, लेकिन इसके मोशन पोस्टर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित होने वाली है।
और इस फिल्म में Nayanthara और Yogi Babu के अलावा Gauri Kishan और Narendra Prasad भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। और इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी।
Read More :- क्या रही वजह कि नहीं दिखीं Nayanthara JAWAN फ़िल्म की सक्सेस पार्टी में, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।