Elvish के नए गाने को रिलीज होने के बाद फैंस के द्वारा खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन साथ ही साथ कई यूजर्स Social Media पर इसे ट्रोल भी कर रहे हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Elvish Yadav Big Boss OTT 2 के विनर रह चुके हैं और वो YouTube पर काफी पॉपुलर व्लॉगर भी हैं, हाल ही में उनका नया रोमांटिक गाना Bollywood Industry की बहुत ही ग्लैमरस अभिनेत्री Urvashi Rautela के साथ रिलीज़ हो चुका है।
Elvish ने Social Media पर एक video शेयर किया और लिखा “सिस्टम सेट है भाई के बर्थडे पर, तोहफा कुबूल करो” Elvish और Urvashi के इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है लेकिन साथ ही साथ कई ऐसे यूजर्स हैं जो इसे ट्रोल करने पर लगे हुए हैं। इस गाने में एक सीन है जिसकी वजह से कई यूजर्स उन्हें सस्ते सलमान खान और ऐश्वर्या राय कहकर ट्रोल कर रहे हैं।

गाने में एक ऐसा सीन है जिसकी वजह से लोगों द्वारा इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल गाने में सीन कुछ ऐसा है जहां Urvashi अपनी आंख से काजल निकलकर Elvish को काला टीका लगा रही हैं, ये सीन दरअसल फिल्म “दिल दे चुके सनम” में ऐश्वर्या राय सलमान खान के साथ ऐसा ही करती हैं।
अगर आप “हम दिल दे चुके सनम” फिल्म देख चुके हैं तो आपको याद होगा कि यह सीन “आंखों की गुस्ताखियां” वाले गाने का है, जिस वजह से कई यूजर्स इस गाने को ट्रोल कर रहे हैं, एक यूजर लिखता है कि “सस्ते सलमान खान और ऐश्वर्या राय” तो दूसरा यूजर लिखता है “अरे यार ये क्या कर दिया…… आईकॉनिक सीन का मजाक“
और आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि Urvashi की टीम का जो Instagram handle है उसने इन दोनों ही क्लिपों को एक साथ video में एडिट करके instagram पर शेयर कर दिया था तो लोगों ने इसे देखा तो इस पर काफी सवाल उठने लगे। इस वीडियो को आप नीचे ही सकते हैं।
Hello Fans, अगर आपको हमारे द्वारा Bollywood Industry से जुड़ी दी गई information अच्छी लगती हैं तो हमारे प्लेटफार्म को भूलिए मत, आपको इसी तरह की और भी information मिलती रहेंगी।
Read More :- Malaika Arora ने पहनी खूबसूरत सफेद रंग की साड़ी और किया fans के दिलों को घायल। देखिए उनकी Latest तस्वीरें।
Read More :- भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री नेहा मलिक ने रेगिस्तान में लगाया अपने हुस्न का तड़का।