Bollywood के King Khan की नई फिल्म Jawan में हमें Vijay Sethupati “kaali” का किरदार निभाते हुए नजर आए हैं और इस फिल्म की और इस फिल्म में Vijay Sethupati ने एक विलेन का किरदार निभाया है और इन्हीं की ओर दर्शकों का ध्यान अधिक आकर्षित हुआ है।
इस फिल्म के जरिए उनकी Fan Following भी बहुत बढ़ गई है। लेकिन बहुत से ऐसे फैन हैं जो Vijay Sethupati की निजी जिंदगी के बारे में नहीं जानते हैं, तो चलिए आज हम आपको उनकी प्रेम कहानी और उनकी वाइफ के बारे में बताते हैं।
आपको बता दें कि Vijay Sethupati की धर्मपत्नी का नाम जेसी है इन दोनों की प्रेम कहानी इंटरनेट के ज़रिए शुरू हुई थी। और आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि Vijay Sethupati जेसी को बिना देखे ही प्यार करने लगे थे। फिर बाद में उनके एक दोस्त ने इन दोनों की मुलाकात करवाई।
Vijay की वाइफ लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है आपने उन्हें कहीं भी मीडिया में नहीं देखा होगा, आखरी बार उन्हें साउथ की Actress Nayanthara की शादी के वक्त देखा गया था। Vijay भी अपनी फैमिली की कोई तस्वीर कहीं भी शेयर नहीं करते हैं उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद है।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Vijay और उनकी वाइफ जेसी की इंटरनेट के ज़रिए दोस्ती हुई थी और Vijay ने ही पहली बार जेसी को मैसेज किया था उसके बाद इन दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं।
और अगर बात करें इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई तो इनके के दोस्त ने ही इनकी मुलाकात करवाई थी। और Vijay और जेसी की इंटरनेट पर चैटिंग के जरिए दोस्ती प्यार में बदल गई।
Vijay ने एक Interview के दौरान बताया था कि “हमारी दोस्ती एक दूसरे को देखे बिना और मिले बिना ही हुई थी”।
आपको बता दें कि Vijay Sethupati की शादी सिर्फ 23 साल की उम्र में ही हो गई थी। और उस समय Vijay Dubai में नौकरी किया करते थे।

और आपको बता दें Vijay और जेसी के दो बच्चे भी हैं एक बेटी है जिसका नाम श्रीजा है और एक बेटा है जिसका नाम सूर्या है। Vijay Sethupati बताते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी वाइफ का ही हाथ है।
Read More :- JAWAN फ़िल्म के डायरेक्टर Atlee की पत्नी की खूबसूरती को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
Read More :- क्या रही वजह कि नहीं दिखीं Nayanthara JAWAN फ़िल्म की सक्सेस पार्टी में, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।