“जाने जां” फिल्म में Vijay Verma के लिए Kareena Kapoor के साथ रोमांटिक सीन करना हुआ मुश्किल।

Rate this celebrity

जाने जां” फिल्म में आप Vijay Verma, Kareena Kapoor और Jaideep Ahlawat को देखेंगे यह फिल्म जल्द ही Netflix पर आने वाली है। Vijay Verma ने बताया कि वो एक फैन के रूप में Kareena Kapoor को देखते आ रहे हैं और अब उनके साथ रोमांटिक सीन करना बहुत ही मुश्किल था।

आपको बता दें कि Kareena Kapoor बहुत सारी हिट फिल्में देने के बाद अब OTT पर “जाने जां” फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली हैं और इस फिल्म का निर्देशन Sujoy Ghosh कर रहे हैं जो Vidya Balan को लेकर “कहानी” फिल्म कर चुके हैं

Vijay Verma इस फिल्म को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हैं। Vijay बहुत पहले से Kareena को TV पर देखते हुए आ रहे हैं और अब उनके साथ खुद फिल्म बनाने का मौका मिल रहा है, Vijay बताते हैं कि Kareena के साथ रोमांटिक सीन करना उनके लिए आसान नहीं था, वो सीन करते वक्त काफी नर्वस हो जाया करते थे।

Kareena Kapoor and Vijay Verma

Vijay ने ये सारी बातें Shehnaaz Gill के शो “Desi Vibes” बताई हैं। हाल ही में एक इवेंट शो हुआ था जहां Kareena Kapoor बताती हैं कि Saif Ali Khan उन्हें नसीहत देते हैं कि वह Vijay Verma और Jaideep Ahlawat के साथ काम करेंगी तो इस तरह का एटीट्यूड न रखें, वो लोग बहुत इंप्रोवाइज करते हैं।

Shehnaaz जब इस बारे में Vijay से पूछती हैं तो Vijay कहते हैं कि जिस तरह वो मेरे और Jaideep के बारे में बात करती हैं वो तो उनका बड़प्पन है उन्हे इस तरह की बातें करने की कोई जरूरत नहीं है।

अब अगर बात करें “जाने जां” फिल्म के रिलीज होने की जिसमे आप Vijay Verma, Kareena Kapoor और Jaideep Ahlawat को एक साथ देखेंगे, तो यह फिल्म Netflix पर 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Jaane Jaan film Cast Vijay Verma, Kareena Kapoor and Jaideep Ahlawat

इस फिल्म में Kareena Kapoor माया डिसूजा का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी जो एक सिंगल मदर होती है और वह अपने पति की हत्या को छुपाने की कोशिश करती है जिसमे उसका एक पड़ोसी भी साथ देता है। इस फिल्म के बारे में और भी अधिक जानना है तो फिल्म को जरूर देखिएगा।

Hello Fans, अगर आप इसी तरह का कंटेंट देखना पसंद करते है तो हमारे प्लेटफार्म को जरूर याद रखिएगा ताकि आप Bollywood से जुड़ी खबरे मिस न कर सकें।

Read More :- खुद से 14 साल बड़े एक्टर के साथ किया डेब्यू और ऐसी दिखती थीं अपनी पहली फिल्म में ऐश्वर्या राय।

Read More :- Bollywood के top Actors के साथ बना चुकीं हैं फिल्म, लेकिन बचपन में हुई Body Shaming का शिकार, क्या आपने पहचाना इस बच्ची को।

Leave a Comment